जबलपुर। प्याज के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. यही वजह है कि केंद्र सरकार भी प्याज के दामों को लेकर गंभीर है. वहीं जबलपुर जिले में चोरों ने प्याज को ही अपना निशाना बना लिया. जबलपुर के पड़ाव सब्जी मंडी से अज्ञात चोरों ने करीब 650 किलो प्याज चोरी कर लिए. चोरी किए प्याज की कीमत करीब 75 हजार रुपए है.
जबलपुरः 650 किलो प्याज की चोरी, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
देशभर में प्याज के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच प्याज की चोरी की घटना भी सामने आ रही है. जबलपुर जिले के पड़ाव सब्जी मंडी से अज्ञात चोरों ने करीब 650 किलो प्याज चोरी कर लिए. वहीं पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
आरोपियों ने इतनी आसानी से चोरी को अंजाम दिया है कि व्यापारी को कानोंकान खबर भी नहीं हुई. दरअसल सब्जी व्यापारी शरद कुमार पटेल शाम को ही प्याज खरीद कर लाया था और उसे दुकान के बाहर रख दिया. कुछ देर बाद जब शरद कुमार वापस दुकान आया, तो वहां रखे करीब 650 किलो प्याज गायब मिले. व्यापारी ने बताया की चोरी हुई प्याज की कीमत करीब 75 हजार रुपए है, जिससे उसे आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी झटका लगा है.
व्यापारी शरद ने बताया कि वो पुलिस में प्याज चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए गया था, लेकिन पुलिस ने आवेदन लेकर जाने को कहा. फिलहाल पुलिस ने मंडी का मुआयना कर चोरों की तलाश में जुट गई है.