जबलपुर। कोरोना वायरस की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, आलम यह है कि अब जबलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जबलपुर में कोरोना संक्रमण के चलते 20 से 24 लोगों की मौत हुई है. लगातार हो रही मौत के चलते अब प्रशासन के पास अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट में जगह तक नहीं बची है.
मोक्ष संस्था ने मांगी प्रशासन से अंतिम संस्कार के लिए जगह
जबलपुर के चौहानी श्मशान घाट में आज सुबह से 25 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार किया गया. वर्तमान में 12 चिताओं की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब पुनः श्मशान घाट में कि अंतिम संस्कार के लिए चिताओं का ढेर लग गया. मोक्ष संस्था लगातार कोविड पॉजिटिव और संदिग्ध का अंतिम संस्कार करवा रहा है, लेकिन अब श्मशान घाट के शेड और जमीन पर इतनी जगह भी नही है कि अंतिम संस्कार किया जाए.