जबलपुर। जिले के गोरखपुर थाना क्षेत्र में अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवर और नकद रुपए बरामद किए हैं.
जबलपुर: 14 अगस्त को घर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
जिले के गोरखपुर थाना क्षेत्र में अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि गोरखपुर स्थित छापर निवासी कृष्णकुमार अग्रवाल के सूने घर पर 14 अगस्त की रात अमर राजपूत, सनी ठाकुर और एक नाबालिग ने धावा बोलकर 42 हजार 900 रूपए और चांदी का करढोरा, चांदी के कड़े, एक जोड़ी पायल, एक बेढी, 1 ओप्पो कम्पनी का मोबाइल और एक टूटा वीवो कंपनी का मोबाइल सहित 1 लाख 60 हजार रुपए चोरी कर लिए थे. घटना के बाद सुबह जब मालिक सफाई करने के लिए घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था और आलमारी खुली हुई थी, जिसमें रखा कीमती सामान गायब था.
पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि क्षेत्र के पुराने बदमाश दो दिनों से एक बाइक लेकर घूमते हुए ऐश कर रहे हैं और महंगी शराब पी रहे हैं. पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों बदमाशों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चोरों ने चुराए गए रुपयों से एक बाइक भी खरीद ली थी, जिसके बाद उनके पास 42 हजार 900 रुपए नकद बरामद किए गए हैं.