जबलपुर।लॉकडाउन लगे हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं. जबलपुर के मौजूदा हालात कुछ ठीक नहीं हैं. अभी तक जबलपुर में 126 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 4 लोगों की मौत भी हो गई है, वहीं 29 लोग ठीक होकर घरों के लिए चले गए हैं.
93 लोग अभी भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. शहर में 12 कंटेनमेंट जोन हैं. वहीं साढ़े 400 लोग अभी भी इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में हैं और लगभग साढ़े 12 हजार लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं.
शहर के दो हॉटस्पॉट अभी भी खतरनाक स्थिति में हैं, जहां से लगातार कोरोना वायरस के मरीज निकलकर सामने आ रहे हैं. हनुमान ताल का चांदनी चौक और रानीताल का सर्वोदय बस्ती हॉटस्पॉट बने हुए हैं. हालांकि यहां पुलिस की कड़ी चौकसी है, लेकिन यहां से रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं.
मेडिकल कॉलेज के अलावा सुख सागर मेडिकल कॉलेज को भी कोरोना वायरस सेंटर के रूप में डेवलप किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ निजी अस्पतालों को भी कोरोना वायरस के इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है.