मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: स्वाइन फ्लू बाद H3N2 वायरस पसार रहा पैर, जांच रिपोर्ट में 5 मरीजों की हुई पुष्टि

बर्ड फ्लू की अफवाह को मेडिकल कॉलेज के स्वाइन फ्लू विशेषज्ञ डॉक्टर ने खारिज करते हुए बताया कि यह h3n2 है और यह इंसानों से ही फैलता है इसका पशु-पक्षी से कोई नाता नहीं है.

By

Published : Aug 27, 2019, 6:32 PM IST

स्वाइन फ्लू बाद H3N2 वायरस पसार रहा पैर

जबलपुर। स्वाइन फ्लू वायरस के बाद अब शहर में H3N2 वायरस का कहर बढ़ गया है. हालांकि डॉक्टरों की माने तो यह वायरस स्वाइन फ्लू जितना जानलेवा नहीं है. जबलपुर में इस वायरस के 5 मरीज मेडिकल कालेज में भर्ती हैं.

स्वाइन फ्लू बाद H3N2 वायरस पसार रहा पैर


लोगों में यह अफवाह फैल रही थी, स्वाइन फ़्लू के बाद अब बर्ड फ्लू वायरस फैल रहा है, लेकिन डॉक्टर दीपक का कहना है कि यह वायरस वर्ड फ्लू नहीं है. लोग इस बात से परेशान ना हो, कि बर्ड फ्लू फैला हुआ है. दरअसल एच और एन टाइप वायरस की कई वैरायटी होती हैं और यह वायरस आदमियों से ही आदमियों में फैलता है. इसका जानवरों और पक्षियों से कोई लेना-देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details