जबलपुर।मध्यप्रदेश की विधानसभा में सदस्यों की संख्या से 15 फीसदी से ज्यादा मंत्री बनाए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी गई है. प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने मामले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. आज इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के मुख्य सचिव के खिलाफ नोटिस जारी किया है और पूरे मामले पर जवाब मांगा है.
सुप्रीम कोर्ट ने शिवराज सरकार को भेजा नोटिस, मंत्रियों की संख्या पर मांगा जवाब - एनपी प्रजापति
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों की संख्या को लेकर दायर की गई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई है. कोर्ट ने सरकार और शिवराज सिंह के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. पढ़िए पूरी खबर...
याचिका में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 164 के तहत किसी भी राज्य में उसके विधायकों की संख्या से 15 फीसदी से ज्यादा मंत्री नहीं बनाए जा सकते हैं. याचिका में यह भी कहा गया है कि मध्यप्रदेश में 26 विधायकों के इस्तीफों के बाद विधानसभा सदस्यों की संख्या 204 रह गई है और इस लिहाज से मंत्रियों की संख्या 30 से ज्यादा नहीं हो सकती, लेकिन शिवराज कैबिनेट में 34 मंत्री बना दिए गए हैं.
याचिका में कहा गया है कि शिवराज सरकार ने विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या यानि 230 के हिसाब से 34 मंत्री बना दिए हैं, जबकि 15 फीसदी मंत्रियों का पैमाना विधायकों की मौजूदा संख्या 204 से होना चाहिए. याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि वो ये स्पष्ट करें कि कैबिनेट में मंत्री, विधानसभा के सक्रिय सदस्यों की 15 फीसदी संख्या के हिसाब से बनाए जाएं या विधानसभा के कुल स्वीकृत संख्या के हिसाब से. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से पूरे मामले पर जवाब मांगा है, जिसके बाद याचिका पर अगली सुनवाई की जाएगी.