मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगामी बजट में जनता पर टैक्स का नहीं बढ़ेगा बोझ- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री भनोत ने कहा कि कमलनाथ सरकार किये जाने वाले खर्च के एक-एक रूपये का हिसाब ऑनलाईन होगा. पूरे हिसाब की पारदर्शिता होगी.जिससे सार्वजनिक तौर पर लोग उसे देख सकेंगे.

By

Published : Jun 18, 2019, 10:07 AM IST

अगामी बजट में जनता पर नहीं पड़ेगा बोझ

जबलपुर। कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि प्रदेश सरकार अगामी विधानसभा बजट में आम जनता पर कर वृद्धि का बोज नहीं डालेगी.

अगामी बजट में जनता पर नहीं पड़ेगा बोझ

वित्त मंत्री भनोट ने पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 सालों नें शिवराज सरकार ने 1 लाख 60 हजार रुपये का कर्ज लिया और उस कर्ज का दुरूपयोग किया. उन्होंने कहा कि उस कर्ज को ना तो शिक्षा, रोजगार, विकास, किसान, सिचाईं के संसाधन बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाओं में उपयोग किया बल्कि उस पैसे का दुरूपयोग हुआ.

उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए कर्ज लेगी. वित्त मंत्री भनोत ने कहा कि जो कर्ज लेंगे उसका इस्तेमाल प्रदेश के विकास के लिए करेंगे.

वित्त मंत्री भनोत ने कहा कि कमलनाथ सरकार किये जाने वाले खर्च के एक-एक रूपए का हिसाब ऑनलाईन होगा. पूरे हिसाब की पारदर्शिता होगी.जिससे सार्वजनिक तौर पर लोग उसे देख सकेंगे ताकि जनता की गाढ़ी कमाई ऐसे ही बर्बाद न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details