जबलपुर। क्राइम ब्रांच और कोतवाली थाना पुलिस ने सट्टा खेलने वाले सटोरियों का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर सटोरियों को पकड़ने की कार्रवाई की. संगम कॉलोनी में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, तो वहीं साईं कॉलोनी में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
सट्टा खेल रहे सटोरियों पर पुलिस का शिकंजा, 8 आरोपियों सहित करोड़ों का लेखा-जोखा जब्त - Ghanvantarai Municipal Police Jabalpur
जबलपुर में पुलिस ने 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करोड़ों का लेखा-जोखा बरामद हुआ है.
एसपी अमित सिंह को सूचना मिली कि शहर के दो अलग-अलग इलाके में विश्व कप क्रिकेट मैच को लेकर करोड़ों का सट्टा खिलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर एसपी के नेतृत्व में कोतवाली और घनवन्तरि नगर थाना पुलिस ने संगम कॉलोनी पर छापा मारा और 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोबाइल जब्त किए हैं. आरोपियों के तार सीधे मुम्बई से जुड़े हुए थे.
इसके अलावा पुलिस ने साईं कॉलोनी में दबिश देकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से पांच मोबाइल बरामद किये गए हैं. पुलिस को यहां भी करोड़ों रुपये के लेनदेन का हिसाब-किताब मिला है.