जबलपुर।शहर के धनवन्तरी नगर में किराना का सामान लेने घर से निकले एक नाबालिग का अपहरण हो गया है. ये घटना गुरुवार शाम की है, जब एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी का 13 साल का बेटा शाम करीब 6 बजे के पास दुकान में किराना सामान लेने निकला था. इस दौरान दुकान के पास ही उसका अपहरण हो गया. नाबालिग को किडनैप करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से दो करोड़ की फिरौती की मांग की है. साथ ही परिजनों को पुलिस से मदद लेने पर बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस और परिजन सभी कुछ भी नहीं बता रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम नाबालिग सामान लेने गया. करीब आधे घंटे बाद बच्चे की मां के मोबाइल पर कॉल आया और कॉल करने वाले शख्स ने उनके बच्चे का अपहरण करने की बात कही. उसके बाद दूसरा कॉल बच्चे के पिता को किया गया. किडैनपर्स ने बच्चे की सुरक्षित वापसी के लिए उनसे दो करोड़ की मांग की. साथ ही उन्हें धमकी दी कि अगर किसी को कुछ पता चला तो बच्चे का सुरक्षित लौट पाना मुश्किल होगा.