जबलपुर। मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता और स्टेट बार काउंसिल के पदेन सदस्य राजेन्द्र तिवारी का शनिवार रात को निधन हो गया. वे गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.
मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता राजेंद्र तिवारी का निधन - महाधिवक्ता
गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता और स्टेट बार काउंसिल के पदेन सदस्य राजेन्द्र तिवारी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है.
राजेंद्र तिवारी का अपने करियर की शुरूआत में छात्र राजनीति में खासे सक्रिय थे. 1956-57 में वे रादुविवि जबलपुर के छात्र संघ के अध्यक्ष रहे. BA, MA (संस्कृत), LLB की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने 1964 से वकालत शुरू की थी. वे 1985-88 तक राज्य सरकार के उप महाधिवक्ता रहे. 1993 में वे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे.
नेपियर टाउन निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी मध्यप्रदेश सरकार के 16 वें महाधिवक्ता थे. पिछले साल दिसंबर में ही उन्हें महाधिवक्ता के रूप में पदस्त किया गया था. उनकी पार्थिव शरीर को गुड़गांव से रविवार को जबलपुर लाए जाने की संभावना जताई जा रही है.