जबलपुर। शहर के सर्राफा इलाके में रहने वाले 70 साल का एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बुजुर्ग के संक्रमित होने प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. वह 23 मार्च से घर में ही रुका हुआ था. महज 23 मार्च को वे मार्केट गए थे. 5 अप्रैल को बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद उन्हें विक्टोरिया हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया. जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
जनता कर्फ्यू के बाद से ही घर से नहीं निकला बुजुर्ग, फिर हुआ संक्रमित, प्रशासन के उड़े होश
जबलपुर में एक 70 साल का बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. बुजुर्ग 23 मार्च से घर में ही रह रहा था, बावजूद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शहर में हड़कंप मच गया है.
70 साल का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव
प्रशासन के सामने अब सवाल ये उठता है कि, आखिर बुजुर्ग तक ये वायरस कैसे पहुंच गया. जबकि बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और ना ही शहर में अब तक पाए गए संक्रमितों से बुजुर्ग के ताल्लुकात हैं. फिलहाल प्रशासन संक्रमण को सोर्स खोजने में जुटा हुआ है. साथ ही बुजुर्ग और उसके पूरे परिवार को सुख सागर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट करवा दिया गया है.
Last Updated : Apr 13, 2020, 4:32 PM IST