जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एडिशनल एजी अजय गुप्ता ने कहा कि वो सरकार से मांग करेंगे की जजों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर 76 साल कर दी जाए.
एडिशनल एजी अजय गुप्ता को क्यों लगता है कि जजों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़नी चाहिए?
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय सेठ के रिटायरमेंट आयोजन में शामिल हुए हाईकोर्ट के एडिशनल एजी अजय गुप्ता ने कहा कि जजों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर 76 साल कर देनी चाहिए.
अजय गुप्ता ने कहा कि जैसे-जैसे उम्र में इजाफा होता है वैसे-वैसे ही अनुभव भी बढ़ता है. अपने अनुभवों के आधार जज सही फैसले करता है, लेकिन बुद्धि की परिपक्वता के चरम पर उन्हें रिटायर कर देना सही नहीं है. इसलिए वो सरकार से मांग करेंगे की जजों के रिटायरमेंट की उम्र 62 साल से बढ़ाकर 76 कर दी जाए.
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय सेठ का रिटायरमेंट इसी महीने है. इसलिए उनके रिटायरमेंट के लिए एक आयोजन किया गया था. इसी आयोजन में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एडिशनल एजी अजय गुप्ता ने रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाए जाने की बात कही.