जबलपुर। संस्कारधानी के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के स्वर्गद्वारी में रेत में दबी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त बीजेपी युवा मोर्चा के नगर महामंत्री ऋषभ जैन के रूप में हुई है. वहीं वे पंचवटी में मूर्ति बनाने के कारोबार से भी जुड़े थे.
गुरूवार की शाम से ऋषभ लापता थे. सुबह तक उसका इंतजार करने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और उसके दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस को जांच के बाद शव रेत में दबा हुआ मिला. पुलिस ने शव को रेत से बाहर निकालकर जांच की, तो ऋषभ के सिर में सामने और पीछे की तरफ चोट के निशान मिले हैं. जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.