मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत में दबा मिला बीजेपी नेता का शव, आरोपियों ने लिखा 'द एंड'

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के स्वर्गद्वारी में रेत में दबा एक शव मिला है. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक कारोबारी होने के साथ ही बीजेपी युवा मोर्चा का नगर महामंत्री भी था.

रेत में दबा मिला बीजेपी नेता का शव

By

Published : Jun 15, 2019, 9:48 AM IST

जबलपुर। संस्कारधानी के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के स्वर्गद्वारी में रेत में दबी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त बीजेपी युवा मोर्चा के नगर महामंत्री ऋषभ जैन के रूप में हुई है. वहीं वे पंचवटी में मूर्ति बनाने के कारोबार से भी जुड़े थे.

गुरूवार की शाम से ऋषभ लापता थे. सुबह तक उसका इंतजार करने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और उसके दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस को जांच के बाद शव रेत में दबा हुआ मिला. पुलिस ने शव को रेत से बाहर निकालकर जांच की, तो ऋषभ के सिर में सामने और पीछे की तरफ चोट के निशान मिले हैं. जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.

रेत में दबा मिला बीजेपी नेता का शव


⦁ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
⦁ व्यापारी होने के साथ-साथ बीजेपी युवा मोर्चा का नगर महामंत्री भी था
⦁ अपने स्तर पर भी अवैध शराब और रेत उत्खनन का कर रहा था विरोध
⦁ रेत में शव के पास लिखा था 'द एंड'


बहरहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details