जबलपुर। छुट्टियों के बाद स्कूल-कॉलेजों में नए सत्र के दौरान सड़क छाप मजनू युवतियों को छेड़ने के लिये कॉलेजों के पास जमा होने लगते हैं. अब ऐसे मजनुओं की खैर नहीं है, क्योंकि जबलपुर पुलिस ने इन्हें सबक सिखाने के लिये कोड रेड टीम तैयार की है, जो स्कूल-कॉलेज के पास सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी.
सड़क छाप मजनुओं की अब खैर नहीं, पुलिस टीम सिविल ड्रेस में रखेगी नजर - sp amit singh
सड़क छाप मजनुओं की अब खैर नहीं है. जबलपुर पुलिस ने इन्हें सबक सिखाने के लिये कोड रेड टीम तैयार की है, जो स्कूल-कॉलेज के पास सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी.
अगर कोई मजनू छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता है, तो पुलिस उसे रंगेहाथ पकड़कर मौके पर ही सबक सिखाएगी. इतना ही नहीं पुलिस मजनुओं का वीडियो बनाकर उनके परिजनों को भी दिखाएगी. रेड टीम कॉलेजों के अलावा सार्वजनिक जगहों पर भी नजर रखेगी. रेड टीम एसपी अमित सिंह की निगरानी में रहेगी, जो भी मामला सामने आता है, उस पर तत्काल कार्रवाई के साथ एसपी को भी सूचित करेगी.
एसपी अमित सिंह की मानें तो आमतौर पर स्कूल कॉलेज और राह चलती युवती-किशोरियों के साथ अभद्रता की जाती है, जिससे महिलाएं और छात्राएं अपने आपको असुरक्षित महसूस करती हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि पुलिस की रेड टीम उन मजनुओं को सबक सिखाने के लिये तैयार है, जो युवती-छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं.