जबलपुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने एक अनोखी पहल की है. विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें कहा गया है कि हर छात्र को वृक्ष लगाना अनिवार्य किया जाना चाहिए और छात्र के पढ़ाई के साथ पेड़ की देखरेख और उसके विकास के आधार पर छात्र को नंबर दिए जाने चाहिए.
RDU का नया फंडा 'पेड़ लगाओ नंबर पाओ', राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव - वृक्षारोपण के लिए अनिवार्य
विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें कहा गया है कि हर छात्र को वृक्ष लगाना अनिवार्य किया जाना चाहिए और छात्र के पढ़ाई के साथ पेड़ की देखरेख और उसके विकास के आधार पर छात्र को नंबर दिए जाने चाहिए.
बता दें कि अभी तक यह नियम जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में स्वैच्छिक स्तर पर चल रहा है. पिछले साल भी बच्चों ने पौधे रोपे थे लेकिन उनकी देखरेख नहीं होने की वजह से वे पौधे सूख गए थे. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कपिल देव मिश्र ने राज्यपाल और प्रदेश सरकार को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा है. जिसमें पौधे लगाना और पौधों की रेख देख करना अनिवार्य किया जाने की मांग की है. ताकि छात्रों में पेड़ पौधों को लेकर एक जागरूकता आए और हमारे बिगड़े हुए पर्यावरण को दोबारा ठीक किया जा सके. डॉ. कपिल देव मिश्र का कहना है फिलीपींस में यूनिवर्सिटी ने ऐसा प्रयोग किया है हम भी इसे दोहराना चाहते हैं