मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमर अब्दुल्ला के बयान पर राकेश सिंह का पलटवार, 'पहले वे देशद्रोह और देश भक्ति का फर्क समझ लें' - साध्वी प्रज्ञा ठाकुर,

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला के बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि उमर अब्दुल्ला पहले देशद्रोह और देशभक्ति का फर्क समझ लें, उसके बाद कोई टिप्पणी करें.

अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार

By

Published : Apr 18, 2019, 3:04 PM IST

जबलपुर। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने जहां भोपाल में उनका स्वागत किया है, वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने प्रज्ञा ठाकुर की जमानत को लेकर सवाल उठाए हैं. जिस पर प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने पलटवार किया है.


जबलपुर में राकेश सिंह ने उमर अब्दुल्ला पर पलटवार करते हुए कहा कि उमर सबसे पहले देशद्रोह और देशभक्ति का फर्क समझ लें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उमर अब्दुल्ला देशभक्ति की राह पर आगे बढ़ते हैं, तो उन जैसे व्यक्तियों के बयानों पर टिप्पणी करना उचित समझूंगा. वहीं सीएम कमलनाथ के दिवालियापन वाले बयान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दिवाला निकलने वाला है, इसलिए वह भयभीत है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह


बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने मतदान के बाद कहा कि बीजेपी ने एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है, जो न सिर्फ आतंकी हमले का आरोपी है, बल्कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण जमानत पर बाहर है. अगर उनकी सेहत जेल में रहने के लिए उचित नहीं है, तो वे चुनाव कैसे लड़ेंगी और अगर स्वास्थ्य ठीक है, तो उनकी जमानत रद्द होनी चाहिए. बता दें कि साध्वी प्रज्ञा मालेगांव ब्लास्ट में सजा कट रही हैं. वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. वहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाए जाने पर सीएम कमलनाथ ने इसे बीजेपी का दिवालियापन बताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details