मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप मामले पर बोले राकेश सिंह, कहा- जो दोषी होगा उस पर होगी कड़ी कार्रवाई - Rakesh Singh

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश ने हनी ट्रैप मामले पर कहा है कि जो भी दोषी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हनी ट्रैप मामले पर बोले राकेश सिंह

By

Published : Sep 19, 2019, 4:31 PM IST

जबलपुर। हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का बयान सामने आया है. राकेश सिंह ने कहा कि ऐसे मामले में नतीजा आने के बाद ही बोलना सही होगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत है, तो उसे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. राकेश सिंह ने कहा कि अगर इस मामले में कोई राजनीतिक मायने निकलते हैं, तो बीजेपी अपनी बात सामने रखेंगी.

हनी ट्रैप मामले पर बोले राकेश सिंह

वहीं साधु-संतों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयानों पर राकेश सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को सुर्खियों में बने रहने की आदत हो गई है और उनके हर बयान पर प्रतिक्रिया देना भी कई बार तकलीफ देना साबित होता है.

राकेश सिंह ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस यह दिखाती है कि वह हिंदुत्व के सबसे बड़े वाहक हैं. इसके लिए वह साधु-संतों भगवाधारी के पीछे दिल्ली से लेकर जिला स्तर तक के नेताओं को दौड़ाती है. पर जैसे ही चुनाव खत्म होता है, वैसे ही वह भगवा धारियों को कोसना शुरू कर देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details