जबलपुर। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की है. कांग्रेस नेता विवेक तंखा ने ट्वीट कर शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने जिस तरह से स्वयं विवेक से निर्णय लिया है कि कोरोना काल में अब पॉलिटिकल रैली एवं पोलिटिकल इवेंट्स नहीं किया जाएगा और जब तक कोरोना से मध्यप्रदेश निजात नहीं पा लेता तब तक ऐसे सभी कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा. यह बहुत ही शानदार निर्णय है उसका मैं स्वागत करता हूं.
ट्वीट के सहारे सीएम शिवराज पर विवेक तंखा का तंज
दूसरी तरफ विवेक तंखा ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि कोरोना काल में जनता के हित में ये आपकी सरकार का सबसे उत्तम फ़ैसला. ट्वीट पर उन्होंने यह भी लिखा है कि शिवराज सिंह जो कुछ हैं वो आप ही हैं. राज्यसभा सांसद ने तंज कसते हुए लिखा है कि कोरोना "करने वाले भी आप थे और रोकने वाले भी आप ही हैं" आज कोरोना के दुखद परिणाम भी अधिकतर आप लोगों पर हैं, अंत में उन्होंने लिखा है कि सभी लोग सुरक्षित रहें.