मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवेक तन्खा का केंद्र पर निशाना, कहा- CAA,NRC और NPR का बीजेपी कार्यकर्ता ही कर रहे विरोध

जबलपुर में गांधी संदेश यात्रा में शामिल हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि CAA,NRC और NPR पर सरकार का रुख साफ नहीं है.

rajya-sabha-mp-vivek-tankha-targeted-to-modi-government-on-caa-nrc-npa-in-jabalpur
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

By

Published : Dec 25, 2019, 7:22 PM IST

जबलपुर। कांग्रेस जबलपुर से छिंदवाड़ा तक गांधी संदेश यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गांधी जी के आदर्शों पर चलने की बात कही. साथ ही मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने केंद्र पर साधा निशाना

सांसद ने कहा कि महात्मा गांधी सदी के सबसे बड़े महापुरुष थे. जब तक देश उनके आदर्शों पर चलेगा, तब तक देश की एकता और अखंडता बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी में गांधी जी का विरोध करने की हिम्मत नहीं है. देश में जो भी पार्टी गांधीजी का विरोध करेगी वो देश में नहीं रह पाएगी.

NRC, CAA और NPR पर तन्खा ने कहा कि जनता के विरोध के बाद अब पीएम और गृहमंत्री एनपीआर की बात कर रहे हैं. जो एनआरसी का पहला कदम है. एनपीआर और एनआरसी को लेकर सरकार का रुख साफ नहीं है. बीजेपी का एक बड़ा वर्ग भी इस कदम से नाखुश हैं. विधानसभा चुनावों में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है.जल्द ही आने वाले समय में केंद्र की सत्ता भी उनके हाथों से निकल जाएगी.

राज्यसभा सांसद से जब सवाल किया गया कि क्या देश में रहने वालों का वेरिफिकेशन करना गलत है. तो उन्होंने कहा कि कितनी बार वेरीफाई करोगे. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि इससे पहले कितनी बार देश में रहने वाले नागरिकों का वेरिफिकेशन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details