जबलपुर। PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने जबलपुर में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है . राम मंदिर मुद्दे पर आए फैसले पर टिप्पणी करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी राम मंदिर मुद्दे पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को इस तरीके से प्रचारित कर रही है, जैसे फैसला सुप्रीम कोर्ट ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया हो, जबकि सच्चाई ये है कि बीजेपी इस मुद्दे का लंबे समय से फायदा उठाती आ रही थी.
अयोध्या पर फैसला SC ने दिया, BJP ऐसे प्रचारित कर रही जैसे PM ने दिया हो- सज्जन सिंह वर्मा - ram mandir verdict
जबलपुर में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ तल्ख बयान दिया है. वर्मा ने अयोध्या फैसले, पीडीएस घोटाला और सीआरएस को लेकर बीजेपी को घेरा हैं.
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सेंट्रल रोड फंड राज्य सरकार के हिस्से का पैसा होता है, जो केंद्र के पास सेस के माध्यम से पहुंचता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार के इस फंड पर डाका डाला है. सीआरएफ फंड का इस्तेमाल रोड के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर में किया जा रहा है, इसकी वजह से इस मद में राज्य सरकार के पास पैसा कम आ रहा है. यदि केंद्र सरकार ने राज्य का पैसा सही तरीके से राज्य को वापस नहीं किया, तो राज्य की कमलनाथ सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी.