मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या पर फैसला SC ने दिया, BJP ऐसे प्रचारित कर रही जैसे PM ने दिया हो- सज्जन सिंह वर्मा

जबलपुर में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ तल्ख बयान दिया है. वर्मा ने अयोध्या फैसले, पीडीएस घोटाला और सीआरएस को लेकर बीजेपी को घेरा हैं.

पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Nov 14, 2019, 8:36 PM IST

जबलपुर। PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने जबलपुर में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है . राम मंदिर मुद्दे पर आए फैसले पर टिप्पणी करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी राम मंदिर मुद्दे पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को इस तरीके से प्रचारित कर रही है, जैसे फैसला सुप्रीम कोर्ट ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया हो, जबकि सच्चाई ये है कि बीजेपी इस मुद्दे का लंबे समय से फायदा उठाती आ रही थी.

पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी के खिलाफ दिया तल्ख बयान
'राम मंदिर के फैसले से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं'सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि वो तो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने लगातार सुनवाई करके इस मुद्दे को खत्म कर दिया और जनता ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए शांति बनाए रखा, लेकिन फैसले से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.कैलाश विजयवर्गीय कर रहे लंबे समय से बिजली बिल की चोरीकैलाश विजयवर्गीय पर आरोप लगाते हुए वर्मा ने कहा की कैलाश विजयवर्गीय लंबे समय से बिजली बिल की चोरी कर रहे हैं, उनके घर का बिजली बिल कैसे माफ होता रहा, ये जांच का विषय है. इसके साथ ही सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर पेंशन घोटाले को लेकर जैन आयोग की रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की बात कही है.'प्रधानमंत्री मोदी डाल रहें सीआरएस फंड पर डाका'

केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सेंट्रल रोड फंड राज्य सरकार के हिस्से का पैसा होता है, जो केंद्र के पास सेस के माध्यम से पहुंचता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार के इस फंड पर डाका डाला है. सीआरएफ फंड का इस्तेमाल रोड के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर में किया जा रहा है, इसकी वजह से इस मद में राज्य सरकार के पास पैसा कम आ रहा है. यदि केंद्र सरकार ने राज्य का पैसा सही तरीके से राज्य को वापस नहीं किया, तो राज्य की कमलनाथ सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details