मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पल्स पोलियो अभियान की हुई शरुआत, वित्त मंत्री ने बच्चों को पिलाई दवा - Pulse polio campaign

देशभर में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. जबलपुर में वित्त मंत्री तरुण भनोट ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई. साथ ही कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हमारी सरकार हमेशा से ही आगे है.

Pulse polio campaign started
पल्स पोलियो अभियान की हुई शरुआत

By

Published : Jan 19, 2020, 3:26 PM IST

जबलपुर। पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी से 21 जनवरी तक पूरे देश में चलाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी रविवार को वित्त मंत्री तरुण भनोट ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई. साथ ही अपनी कटिबद्धता दिखाते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हमारी सरकार हमेशा से ही आगे है.

पल्स पोलियो अभियान की हुई शरुआत


यही वजह है कि इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग को खास निर्देश भी दिए गए हैं. इसके अलावा राज्य सरकार इस पूरे अभियान की निगरानी भी करेगी. बता दें कि जिले में करीब 3 लाख 50 हजार बच्चों को दवा पिलाई जा रही है, जिसके लिए 61 मोबाइल सेंटर बनाए गए हैं. पल्स पोलियो अभियान में वित्त मंत्री तरुण भनोट के साथ अपर कलेक्टर संदीप जेआर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.


वहीं CAA-NRC की रैली में पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर वित्त मंत्री तरुण भनोट ने गंभीरता दिखाई है, उन्होंने कहा कि जो भी हुआ बहुत बुरा हुआ है पर सरकार ने दोषी पुलिस अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई भी की है. साथ ही अब देखा जाएगा कि भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना प्रदेश में ना हो इसके लिए भी सरकार हमेशा कोशिश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details