मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के साय में होली, पुलिस की चौकसी में लोगों ने उड़ाए रंग - जबलपुर कोरोना गाइडलाइन

जबलपुर में होली के त्योहार पर पुलिस की सख्ती रही. लोगों ने गाइडलाइन का पालन करते हुए होली का त्योहार मनाया.

police-takes-strict-action-on-holi-in-jabalpur
कोरोना गाइडलाइ के साथ लोगों ने उड़ाए रंग

By

Published : Mar 29, 2021, 3:33 PM IST

जबलपुर। हिंदुओं के लिए दो ही त्योहार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं, होली और दिवाली लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से इन दोनों ही त्यौहार के रंग फीके रहे. कोरोना ने दीपावली में रौनक गायब कर दी थी, वहीं अब होली के रंग भी गायब कर दिए. आज लोगों ने होली खेली जरूर लेकिन पूरी हिदायत के साथ, बच्चों को बहुत ज्यादा होली खेलने की अनुमति नहीं मिली. लोगों को घर में ही रहकर होली खेलनी पड़ी.

कोरोना के साय में होली
पुलिस का कड़ाई से पहरापूरे शहर में हर चौक चौराहे पर पुलिस का दस्ता मौजूद था, जो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग ना करने पर मास्क ना लगाने पर हिदायत दे रहा था. फिर लोगों के चालान काट रहा था. पुलिस हुड़दंगियों को भी रोक रही थी और सामूहिक आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इस पर भी पुलिस की नजर थी. कुल मिलाकर होली का हुड़दंग नियंत्रित कर दिया गया. लोगों ने दायरे में रहकर होली खेली.

लॉकडाउन में भी भोपाल में बरसे 'होली के रंग'



कोरोना वायरस के ताजा हालात डराने वाले हैं, जबलपुर में बीते 1 सप्ताह से रोज डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. इसलिए लोगों ने भी होली का त्योहार नियंत्रित तरीके से मनाया और होली में जैसी मौज मस्ती नजर आती थी. वह नजर नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details