जबलपुर। भीटा गांव में हुए महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने मृतका के बेटे के दोस्त को गिरफ्तार किया है. 2 नवंबर को शाहपुरा थाना क्षेत्र में घर के अंदर महिला का शव मिला था. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, दोस्त ने की दोस्त की मां की हत्या - जबलपुर न्यूज
जबलपुर के भीटा गांव में हुए महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बीते 2 नवंबर को शाहपुरा थाना क्षेत्र के भीटा गांव की रहने वाली राधा बाई का शव उसी के घर के अंदर मिला था. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही थी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के बेटे के दोस्त राहुल झारिया सख्ती से पूछताछ की.
पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी ने बताया कि वह जुए में पैसे हार चुका था. जिसके चलते उसने अपने दोस्त के घर चोरी की योजना बनाई थी. लेकिन जब वह चोरी करने घर में दाखिल हुआ तो मृतका ने उसे चोरी करते हुए देख लिया. जिसके चलते उसने हाशिये से कई वार करते हुए महिला की हत्या कर दी थी.