जबलपुर। कोरोना महामारी से बचने के लिए जहां मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी है, वहीं कुछ लोग इस नियम को तोड़ रहे हैं. ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने वसूला लाखों रुपए का चालान ट्रैफिक पुलिस ने जिला पुलिस और नगर निगम के साथ मिलकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की है, जो कि बिना मास्क पहनकर शहर में बेखौफ होकर घूम रहे थे. इतना ही नहीं पुलिस ने उन लोगों को भी पकड़ कर चालान वसूला है, जो कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने पिछले ढाई महीने में लाखों रुपये का चालान काटा है.
पुलिस ने 33,000 लोगों के चालान काटते हुए उनसे 33 लाख 40 हजार वसूल किए हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी 2,547 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे 2,54,000 रुपए वसूल किए हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद नगर निगम भी पीछे नहीं रहा है. नगर निगम ने भी मास्क न पहनने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है. निगम ने करीब 2000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे दो लाख रुपए वसूल किए हैं.
हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता जमा खान ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि, पुलिस बेवजह लोगों को परेशान कर रही है.
लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था पहले ही वेंटिलेटर पर है. बेरोजगार सड़कों पर हैं. ऐसे में बीजेपी के लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को जायज नहीं बताया है, वो भी तब जब प्रदेश में सरकार बीजेपी की ही है.