जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ रखा है. इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने धारा-144 के उल्लंघन के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
जबलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने धारा-144 के उल्लंघन के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में
बीजेपी कार्यकर्ता बेरोजगारी भत्ता और युवाओं को रोजगार, प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में शहपुरा बरम बाबा में सैकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जमा हुए थे.
जबलपुर में धारा-144 लागू होने के कारण पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को स्टेज से उतारकर गिरफ्तार कर लिया.