जबलपुर। शहर के ओमती थाना क्षेत्र अंतर्गत विनीत टॉकीज के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका, लेकिन इस दौरान कार चालक ने पुलिस को धौश दिखाते हुए चेकिंग कराने में आनाकानी की. इसके बावजूद जब पुलिस गाड़ी की चेकिंग करने लगी, तो युवक बौखला गया और पुलिसकर्मियों को रौब झाड़ते हुए गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने लगा. गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों को चोटें नहीं आई.
प्रशासन ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, चालान कर वसूले 1 लाख रुपए
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दरअसल, मामल देर शाम का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर कार में शराब की खेप ले जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने करमचंद चौक के पास युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन बौखलाए शराब माफिया ने पहले तो धक्का-मुक्की की. इसके बाद पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने लगा. जैसे-तैसे पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर नॉदरा ब्रिज के पास आरोपी को रोक लिया गया.
आरोपी ने पुलिस पर चढ़ाया वाहन तलाशी लेने पर युवक की गाड़ी से तीन पेटी अंग्रेजी शराब और एक पेटी बियर मिली, जिसे जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम केशव पटेल बताया. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.