मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सट्टे में पैसा हारने पर लूट की वारदात को दिया अंजाम, मीटर रीडिंग के बहाने घर में घुसे थे आरोपी

By

Published : Nov 4, 2020, 1:32 PM IST

जबलुपर में विजयनगर पुलिस ने IPL मैच में सट्टा हारने के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

jabalpur crime news
मीटर रीडर बन की लूट

जबलपुर।एक ओर जहां शहर में IPL मैच पर सट्टेबाजी जोरों पर चल रही हैं, वहीं सट्टे के कारण और कई तरह के अपराध भी बढ़ रहे हैं. हाल ही में विजयनगर पुलिस ने IPL मैच में सट्टा हारने के बाद पैसे चुकाने के लिए लूट की वारादत को अंजाम देने वाले दो आरोपरियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी अभिषेक जैन और नितिन सेन एक वृद्ध महिला के घर बिजली मीटर रीडिंग करने के बहाने घुसे और फिर महिला की चेन खींचकर भाग गए. जल्दबाजी में बदमाशों के हाथ सिर्फ आधी ही चेन आई है, बाकी उसके गले में ही रह गई है. वृद्ध महिला ने जब पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई, तो पुलिस ने मुखबिर के जरिए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सट्टा हारने के बाद लूट की वारदात

ये भी पढ़ें-IPL मैच पर सट्टा लगाते दो सट्टेबाज गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सहित नकदी जब्त

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि, वे IPL मैच पर लगाए सट्टे में पैसा हार गए हैं. हारे हुए पैसों की भरपाई के लिए उन लोगों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल अब तक पुलिस इन आरोपियों के पास से लूटे हुए माल को बरामद नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details