जबलपुर। जिले में प्लास्टिक की पाइप लाइन फूट जाने से लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हुआ. शहर की मुख्य पाइप लाइन फूटने से आधे जिले में लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा. जिसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं.
प्लास्टिक की पाइप लाइन फूटी तीन दिन से नहीं आया पानी
जिले की 16 पानी की टंकियों में रामनगरा ट्रीटमेंट प्लांट से पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन तीन दिन पहले लीकेज आने के बाद पानी की सप्लाई बंद कर दी गई. पिछले तीन दिन से लगभग आधे जबलपुर में नलों में बूंद पर पानी नहीं आया है.
प्लास्टिक की पाइप लाइन
जिले में तीन वाटर फिल्टर प्लांट है. इनमें एडीबी के लोन से सबसे बड़ा वाटर फिल्टर प्लांट रामनगरा में बनाया गया था. इससे शहर की 16 पानी की टंकियों में पानी सप्लाई किया जाता है. जिससे आधे शहर में प्यास बुझती है. लेकिन जब पाइप लाइन डाली जा रही थी तब अधिकारियों ने प्लास्टिक की पाइप लाइन डलवा दी. जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.
पानी नहीं मिलने से लोग परेशान
नगर निगम के जिम्मेदार नेता राम शुक्ला का कहना है कि वे कोशिश कर रहे हैं बीते दिनों पानी सप्लाई के लिए एक दूसरी पाइपलाइन और डाली गई है, लेकिन रेलवे से एक एनओसी नहीं मिलने की वजह से इस पाइप लाइन का काम पूरा नहीं हुआ है. और अब हालात ये है कि लोगों के पास पीने तक का पानी नहीं है. टैंकरों से पानी सप्लाई की जा रही है. लेकिन शहर की आधी आबादी को टैंकरों से पानी की आपूर्ति पूरी नहीं की जा सकती और लोग परेशान हैं.