जबलपुर। अब तक आमतौर पर प्रदेश की जिला और परिवारिक कोर्टों में भौतिक तरीके से मामलों की नियमित सुनवाई हो रही थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोर्ट में सुनवाई बंद कर दी गई थी. अब धीरे-धीरे अनलॉक के तहत सब कुछ फिर से शुरु किया जा रहा है. ऐसे में कोर्ट में भी एक दिन छोड़कर एक दिन भौतिक तरीके से सुनवाई का फैसला लिया गया है. सोमवार को कोरोना काल में पहला दिन रहा, जब कोर्ट में भौतिक तरीके से सुनवाई हुई. पहले दिन कोर्ट में ज्यादा भीड़ देखी गई. वहीं लोगों ने जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी किया.
सोमवार से सुनवाई शुरू
हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सोमवार से जिला और कुटुंब कोर्ट में भौतिक सुनवाई शुरू हुई. जिला कोर्ट में एक दिन के अंतराल में भौतिक सुनवाई के निर्देश दिए गए थे. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने बताया कि, जिला न्यायालय के किसी गेट में पुलिस व्यवस्था नहीं थी. न्यायाधीश और अधिवक्ताओं के लिए निर्धारित गेट नंबर- 1 से लोग आ-जा रहे थे. संघ के पदाधिकारियों ने गेट पर तैनात होकर आने वाले लोगों को सैनिटाइज किया. किसी भी गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी. बड़ी संख्या में लोगों के आने से कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा था.