जबलपुर।अनुमति लेने के बाद भी कोरोना मरीज का इलाज शुरू नहीं करने पर जबलपुर के तीन बड़े अस्पतालों को संभाग कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी ने नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है. इन तीनों ही अस्पतालों ने कोरोना वायरस के इलाज करने की अनुमति तो ले ली थी लेकिन इनका उपचार तक शुरू नहीं किया था. नोटिस जारी होने वाले अस्पतालों में आशीष हॉस्पिटल, महाकौशल हॉस्पिटल और मार्बल सिटी हॉस्पिटल शामिल हैं.
जबलपुर के तीन अस्पतालों को नोटिस, अनुमति के बावजूद नहीं किया कोरोना मरीजों का इलाज
जबलपुर में अनुमति के बावजूद कोरोना मरीजों का इलाज नहीं करने पर प्रशासन ने तीन अस्पतालों को नोटिस जारी किया है.
जबलपुर संभाग कमिश्नर
ये भी पढ़ें-फंड रिलीज होने के बावजूद नहीं बन पाया सिंथेटिक ट्रैक, बारिश में प्रभावित हो रही खिलाड़ियों की प्रैक्टिस
कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने निजी अस्पतालों से अपील भी की है कि किसी भी तरह से कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज में लापरवाही ना बरतें. उन्होंने यह भी कहा कि संस्कारधानी जबलपुर हमेशा से अच्छे कामों के लिए ही पूरे मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध है. लिहाजा अस्पताल प्रबंधन कोई भी इस तरह का काम न करें जिससे कि संस्कारधानी की छवि धूमिल हो.