जबलपुर| स्मार्ट सिटी कंपनी के एजुकेटिव डायरेक्टर और नगर निगम कमिश्नर चंद्रमौली शुक्ला ने जबलपुर का ट्रैफिक सुधारने के लिए शहर में आईटीएमएस यानी इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करवाया था. लेकिन ये सिस्टम खुद कमिश्नर पर भारी पड़ गया.
जबलपुर: सिग्नल तोड़ने पर नगर निगम कमिश्नर चंद्रमौली शुक्ला का कटा चालान - स्मार्ट सिटी
जबलपुर में स्मार्ट सिटी के एजुकेटिव डायरेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जबलपुर का ट्रैफिक सुधारने के लिए शहर में आईटीएमएस लागू करवाया था. लेकिन उन्हीं ने सिग्नल तोड़ दिया और उनका चालान कट गया.
जानकारी के अनुसार चंद्रमौली शुक्ला स्मार्ट सिटी कंपनी के दफ्तर से शाम को वापिस घर जा रहे थे. इस दौरान उनके ड्राइवर ने शहर के तीन पत्ती चौराहे पर रेड सिग्नल जंप कर दिया और गाड़ी जेब्रा क्रासिंग के आगे जाकर रोक दी. इसके बाद आईटीएमएस के कैमरों में कमिश्नर की सरकारी गाड़ी कैद हो गई. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से कमिश्नर का चालान जारी हो गया. ट्रैफिक रूल तोड़ने पर कमिश्नर चंद्रमौली शुक्ला ने 500 रुपए का ई-चालान भर दिया. जिससे कमिश्नर कार्रवाई के दौरान चर्चा में आ गए.
जबलपुर के ट्रैफिक एडिशनल एसपी अमृत मीना ने इस पूरे घटनाक्रम को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आदर्श बताया है. उनका कहना है कि प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी इस तरह से व्यवस्था में सहयोग करेंगे तो आम लोगों को भी गंभीरता से पालन करने की सीख मिलेगी.