जबलपुर। जबलपुर शहरवासियों को 3 दिनों के लिए पानी की किल्लत से दो-तार होना पड़ सकता है. दरअसल शहर में 23, 24 एवं 25 नवंबर को वाटर सप्लाई बाधित रहेगी. नल पानी की वैकल्पिक लाइन (alternative pipeline) को जोड़ने के लिए 3 दिनों के लिए नल पानी बंद किए जा रहे हैं.
वैकल्पिक लाइन का होना है काम
नगर निगम के कार्यपालक मंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा जलप्रदाय योजना के अंतर्गत राम नगर जल शोधन संयंत्र से बीपीटी तक वैकल्पिक पाइप लाइन (alternative pipeline) डाली जा रही. इसमें 1000 mm डायमीटर को मुख्य लाइन से जोड़ने का काम किया जाना है. शहर के बिड़ला धर्मशाला के पास ये काम होना है. इसके बाद वैकल्पिक लाइन चालू हो जाएगी. पाइप लाइन को मेन लाइन से जोड़ने का काम 23, 24, एवं 25 नवंबर को किया जाना है. इसके लिए 23 नवंबर की सुबह पानी सप्लाई के बाद प्लांट बंद किया जाएगा और फिर 26 नवंबर को चालू होगा.