कोयले से लदी मालगाड़ी की बोगी में धधकी आग, जबलपुर के भिटोनी रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप
Fire blazes in goods train bogie: जबलपुर के भिटोनी रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मालगाड़ी की बोगी में आग लगने की सूचना मिली. मालगाड़ी कोयले से लदी थी लिहाजा इस स्टेशन पर पहुंचने वाली दूसरी ट्रेनों को आनन- फानन में दूसरे स्टेशन पर ही रोक दिया गया.कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
जबलपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के भिटोनी रेलवे स्टेशन में देर रात अफरा-तफरी मच गई. जबलपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर भिटोनी स्टेशन में कोयले से भरी मालगाड़ी की एक बोगी में आग धधक रही थी. जैसे ही इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को लगी तो जबलपुर तरफ से आने वाली ट्रेनों को भेड़ाघाट और नरसिंहपुर की ओर से आने वाली ट्रेनों को गाडरवारा के पास ही रोक दिया गया.
जबलपुर के भिटोनी रेलवे स्टेशन पर रोकी गई मालगाड़ी
फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना:सूचना के बाद सबसे पहले रेलवे स्टाफ ने ही तकरीबन एक घंटे तक आग बुझाने की कोशिश की लेकिन काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद तत्काल शहपुरा नगर पालिका फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद ट्रेनों का आवागमन दोबारा शुरू किया गया.
जबलपुर के भिटोनी रेलवे स्टेशन पर आग बुझाते दमकल कर्मचारी
कहां से आ रही थी मालगाड़ी:दरअसल यह मालगाड़ी सिंगरौली से कोयला भरकर आ रही थी और NTPC नरसिंहपुर जा रही थी. मालगाड़ी की बोगी में भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. चलती ट्रेन में आग की खबर मिलते ही रेल अधिकारियों सहित स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मालगाड़ी को भिटोनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 में खड़ा किया गया. आग बुझने के बाद मौके पर चर्चा थी कि मौसम और हल्की बारिश ने कोयले में लगी आग को कंट्रोल में रखा. मौसम में गर्मी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
क्या कहना है स्टेशन मास्टर का:इस पूरे मामले में स्टेशन मास्टर दुष्यंत सिंह ने बताया की कोयले से भरी मालगाड़ी रात करीब 8 बजे भिटोनी स्टेशन पहुंची थी. बोगी में आग लगने की सूचना पर रेल कर्मियों द्वारा अग्निशामक यंत्र के साथ पाइप लाइन से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग कंट्रोल नहीं हो रही थी. शहपुरा फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया और करंट फ्लो लाइन को बंद कराकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया.कार्य के दौरान मालगाड़ी का इंजन भी बंद कर दिया गया था. पूरी आग बुझने के बाद मेल गाड़ियों को निकालते हुए मालगाड़ी को एनटीपीसी के लिए रवाना किया गया.