मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News: सड़कों पर दम तोड़ रही गायें, Congress MLA संजय यादव विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा - cow shelters in MP

मध्यप्रदेश में गौवंश की दुर्दशा का मामला विधानसभा में भी गूंजेगा. कांग्रेस विधायक संजय यादव ने इस मामले को उठाने की तैयारी की है. गायों की लगातार हो रही मौतों को लेकर विधायक संजय यादव ने शिवराज सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

Cows dying on roads
सड़कों दम तोड़ रही गायें, Congress MLA संजय यादव विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा

By

Published : Jul 11, 2023, 3:42 PM IST

जबलपुर।राज्य सरकार द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में गौशालाओं का निर्माण कराया गया. इसके साथ गौशाला चलाने के लिए हर माह बड़ी रकम भी आवंटित की गई. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इतनी गौशाला खोलने के बावजूद सड़कों पर मवेशियों की मौत क्यों हो रही है. आखिर मवेशियों के लिए आने वाले चारे की रकम को आखिर कौन खा रहा है. या फिर सरकार गौशाला चलाने में असमर्थ है. इसके चलते सरकार गौशालाओं को बंद करने जा रही है. यह कहना है बरगी विधानसभा के कांग्रेस विधायक संजय यादव का.

सड़क पर बछड़े की मौत से दुखी :विधायक संजय यादव का कहना है कि इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया जाएगा. विधायक संजय यादव शहपुरा क्षेत्र के दौरे पर निकले थे. इस दौरान उन्हें रास्ते में गाय का बछड़ा मृत मिला. मृत बछड़े के पास तीन-चार गायें खड़ी रहीं. इसको लेकर वह भड़क गए और उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को घेरते हुए विधानसभा में फिर से गौशाला का मुद्दा उठाने की बात कही. विधायक संजय यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज गौ सेवा की बात करते हैं लेकिन उनके लिए काम धेला का नहीं करते.

ये खबरें भी पढ़ें...

गौशालाओं का निर्माण क्यों रोका :संजय यादव का कहना है कि देखा जा सकता है कि किस तरह से गाय और उनके बछड़े रास्ते में दम तोड़ रहे हैं. प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो कमलनाथ ने गौवंश को सुरक्षित रखने के लिए गौशालाओं का निर्माण कराया था. परंतु भाजपा की सरकार आते ही गौशालाओं का निर्माण रोक दिया गया. प्रदेश सरकार और उनके नेता मूक पशुओं के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. यह पहला मामला नहीं है, जब सड़क पर गाय की मौत हुई. इससे पहले भी प्रदेश से ऐसी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इसके साथ ही गौशालाओं में भूख के कारण कई मवेशी अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details