जबलपुर।राज्य सरकार द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में गौशालाओं का निर्माण कराया गया. इसके साथ गौशाला चलाने के लिए हर माह बड़ी रकम भी आवंटित की गई. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इतनी गौशाला खोलने के बावजूद सड़कों पर मवेशियों की मौत क्यों हो रही है. आखिर मवेशियों के लिए आने वाले चारे की रकम को आखिर कौन खा रहा है. या फिर सरकार गौशाला चलाने में असमर्थ है. इसके चलते सरकार गौशालाओं को बंद करने जा रही है. यह कहना है बरगी विधानसभा के कांग्रेस विधायक संजय यादव का.
सड़क पर बछड़े की मौत से दुखी :विधायक संजय यादव का कहना है कि इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया जाएगा. विधायक संजय यादव शहपुरा क्षेत्र के दौरे पर निकले थे. इस दौरान उन्हें रास्ते में गाय का बछड़ा मृत मिला. मृत बछड़े के पास तीन-चार गायें खड़ी रहीं. इसको लेकर वह भड़क गए और उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को घेरते हुए विधानसभा में फिर से गौशाला का मुद्दा उठाने की बात कही. विधायक संजय यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज गौ सेवा की बात करते हैं लेकिन उनके लिए काम धेला का नहीं करते.