मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में डबल मर्डर के आरोपियों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला, जानें क्या है पूरा मामला - फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला

जबलपुर में घर में घुसकर दंपती की हत्या तथा परिवार के तीन सदस्यों पर प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपियों के मृत्युदंड की सजा को हाईकोर्ट ने आजीवन कारावास में तब्दील किया है. बता दें कि नाली के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था. Life imprisonment in double murder

Death sentence changed to life imprisonment
दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 12:15 PM IST

जबलपुर।हाईकोर्ट सुजय पॉल तथा बीके द्विवेदी ने आरोपियों की उम्र तथा उसमें सुधार व पुनर्वास की संभावना को देखते हुए मृत्युदंड की सजा अंतिम सांस तक आजीवन कारावास में तब्दील की है. अभियोजन के अनुसार गोरखपुर थानान्तर्गत सांई कॉलोनी निवासी गोलू कुशवाहा का पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार विनय कुशवाहा से नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया था. 14 जून 2021 की रात लगभग 11 बजे गोलू अपने घर पर खाना खा रहा था. तभी आरोपी विनय कुशवाहा, रवि कुशवाहा तथा राजा कुशवाह बाउंड्री कूदकर उनके घर में आये और पत्नी रुचि पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने गोलू तथा उसके बेटे प्रतीक पर भी चाकू से हमला कर दिया. Life imprisonment in double murder

चाकू व लाठियों से हमला :इसके बाद उसका भाई पुष्पराज तथा उसकी पत्नी नीलम बीचबचाव करने आए तो आरोपियों ने उन पर भी चाकू व लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने पुष्पराज तथा उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया था. प्रकरण की सुनवाई के बाद पेश किये गये साक्ष्य व गवाहों को आधार पर न्यायालय ने आरोपियों दोषी ठहराते हुए आदेश में कहा कि इस प्रकार के जघन्य अपराध की परिकल्पना समाज की रूह कंपा देने वाली है.

हाई कोर्ट ने बदला फैसला :मृत्युदंड की पुष्टि के लिए प्रकरण को हाईकोर्ट रेफर किया गया था. सजा के खिलाफ आरोपियों ने भी अपील दायर की. याचिकाओं की सुनवाई के दौरान युगलपीठ ने पाया कि आरोपियों की उम्र 35, 24 व 23 साल है. उन्होंने एकराय होकर दो परिवारों पर हमला किया और कोई पश्चाताप नहीं दिखाया. उनके सुधार व पुनर्वास की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. युगलपीठ ने उक्त आदेश के साथ मृत्युदंड की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया. याचिकाकर्ताओं की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने पैरवी की.

रेप व हत्या मामले में दोषी करार :जबलपुर में एक महिला के साथ रेप कर हत्या करने वाले आरोपी जोगिंदर भूमिया को सिहोरा एडीजे कोर्ट ने दोषी करार दिया है. अपर सत्र न्यायाधीश सैफी दाउदी की अदालत ने आरोपी जोगिंदर को आजीवन कारावास व सात हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है. अदालत को विशेष लोक अभियोजक दिलावर धुर्वे ने बताया कि पीड़िता के के गुम होने की शिकायत उसके बेटे ने गोसलपुर थाने में दर्ज करायी थी. जिसमें उसने बताया था कि उसकी मां 3 सितंबर 2020 को मामा के घर बरेला गई थी, जो 7 सितंबर को वापस आने के लिये निकली, लेकिन घर नहीं पहुंची. जब पुलिस ने तफ्तीश आगे बढ़ाई तो आरोपी जोगिंदर भूमिया का नाम सामने आया.

ये खबरें भी पढ़ें...

दादी सास से रेप करने वाले को 10 साल कैद :शिवपुरी जिला सत्र न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद सोनी ने बुधवार को दिए एक फैसले में 70 वर्षीय वृद्ध महिला से दुष्कर्म करने वाले युवक को 10 साल के सश्रम करावास एवं 4 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है. शासन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक धीरज जामदार ने की. मामले के अनुसार शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 नवंबर 2022 को वृद्ध महिला अपने घर में अकेली थी. तभी आरोपी ने मौका पाकर रात के अंधेरे में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पीडिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके बेटे का नाम लेकर दरवाजा खुलवाया और जबरदस्ती मुंह दबाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इस दौरान आरोपी को पहचान लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details