जबलपुर। सरकार और संगठन में जारी सियासी घमासान से कांग्रेस की किरकिरी हो रही है. कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह पर एक तरफ जहां बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है, तो वहीं अब दूसरी तरफ पार्टी के नेता और मंत्री अब डैमेज कंट्रोल में जुट चुके हैं.
उमंग सिंघार को जयवर्धन ने बताया साथी जबलपुर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि उनके नेता मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं. पार्टी में मची खींचतान पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा. मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि वे कांग्रेस के वफादार कार्यकर्ता हैं और पार्टी के हित में ही काम करेंगे.
उमंग सिंघार द्वारा एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ की जा रही बयानबाजी पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि कैबिनेट में उमंग सिंघार मेरे साथी हैं. उन पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. जयवर्धन ने इतना जरूर कहा कि मंत्री सिंघार की जो भी शिकायत है, उसे वह पार्टी फोरम में रखें. उन्होंने पब्लिक और मीडिया के सामने ऐसी बातें क्यों की ये तो वे ही बता सकते हैं.
सिंहस्थ के आयोजन को उन्होंने बड़ा घोटाला बताया और ईओडब्ल्यू से इसकी जांच की मांग की है. पी चिदंबरम के मामले पर उन्होंने कहा कि जानबूझकर कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है.