मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समर्पण निधि अभियान के तहत RSS की बैठक में पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव - Ram temple construction

जबलपुर में राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि जुटाने के तहत जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हुए.

Jabalpur
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव

By

Published : Jan 2, 2021, 4:34 PM IST

जबलपुर। राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के अनुषांगिक संगठन घर-घर जाकर समर्पण निधि जुटाएंगे, जिसमें भाजपा भी अपना योगदान देगी. जबलपुर में आज इसी मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में महाकौशल, विंध्य, बुन्देलखण्ड संभाग के विधायक, मंत्री और सांसद शामिल हुए.

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव

आरएसएस राम मंदिर के निर्माण के लिए जुटाएगी समर्पण निधि

राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में समर्पण निधि जुटाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ उनके अनुषांगिक संगठनों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी घर-घर जाकर समर्पण निधि जुटाएंगे. इस बैठक में शामिल होने आए मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि 'राम मंदिर निर्माण के लिए जितने भी लोग जो कि हमारी विचारधारा के हैं वह इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं चाहे फिर वह कांग्रेस के लोगों या कम्युनिस्ट के.'

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी साधा निशाना

कोरोना काल में समर्पण निधि जुटाने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपनी आपत्ति जताई है. उनकी इस आपत्ति पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि जब कभी अच्छे काम होते हैं, उन्हें उस पर आपत्ति होती है. लोक निर्माण मंत्री ने यह भी कहा कि 'दिग्विजय सिंह उस तरह के हो गए हैं जैसे मुर्गा सुबह बांग देने में जुट जाता है, उसी तरह दिग्विजय सिंह भी हैं सुबह होते ही कुछ न कुछ बोलने लगते हैं, या अपने फेसबुक या ट्वीटर पर बयान देते रहते है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details