मैराथन दौड़ में 'शूटर दादी' की दिखेगी सादगी, मिलावट के खिलाफ लगाएंगी दौड़ - shooter dadi
फिल्म 'सांड की आंख' जिस 84 साल की महिला को लेकर बनी है वो महिला यानी प्रकाशी तोमर उर्फ 'शूटर दादी' मिलावट के खिलाफ होने जा रही मैराथन दौड़ में शामिल होने जबलपुर पहुंची. 'शूटर दादी' शामिल होंगी मिलावट के खिलाफ मैराथन दौड़ में
जबलपुर। जिले में कल से होने जा रही मैराथन दौड़ में 'शूटर दादी' उर्फ प्रकाशी तोमर शामिल होने पहुंची. ये मैराथन दौड़ मिलावट के खिलाफ की जा रही है.
अपनी बेटी को देखकर 60 साल की उम्र में शूटिंग की शुरुआत करने वाली प्रकाशी तोमर उर्फ " शूटर दादी" ने अपनी यादों को साझा किया. शूटर दादी ने 84 साल की उम्र में भी दुरुस्त रहने का राज बताते हुए कहा कि मिलावट मुक्त खाना ही उनकी सेहत का राज है. उन्होंने कहा कि हरी सब्जियां स्वस्थ रखती हैं.
शूटर बनने को लेकर प्रकाशी तोमर ने बताया कि पानी से भरे जग को कई घंटों तक हाथों में उठा कर उसका बैलेंस बनाकर रखा, तब भरोसा आया कि वो भी अपनी बेटियों की तरह शूटिंग कर सकती हैं. स्टेट और प्री नेशनल में जीत दर्ज करने के बात जब 1 साल बाद नेशनल प्रतियोगिता में उनकी कैटेगरी में उत्तर प्रदेश पुलिस में पदस्थ उनका सामना डीआईजी अनिल कुमार से हुआ तो 32 बोर पिस्टल में शूटर दादी ने डीआईजी को मात देते हुए गोल्ड मेडल जीता.
खेल में महिलाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की नाफरमानी पर उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने महिलाओं को खेल में कुछ भी फैसिलिटी नहीं दी है. वहीं अन्य राज्य सरकार से भी उन्होंने महिलाओं को खेल में फैसिलिटी देने की मांग की है.