जबलपुर। प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है शनिवार से शुरू हुआ बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां बारिश से एक ओर मौसम सुहाना हो गया है, वहीं दूसरी ओर नर्मदा का हर घाट जलमग्न हो गया है.
बारिश से जलमग्न हुआ ग्वारीघाट, मां नर्मदा मंदिर भी डूबा - Maa Narmada's temple submerged
शहर में हुई बारिश से जहां एक ओर पूरा शहर जलमग्न हो गया, वहीं ग्वारीघाट के सभी घाट और मंदिर भी डूब गए हैं. पुलिस ने घाट पर बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया है.
बारिश से जलमग्न हुआ ग्वारीघाट
बारिश से मां नर्मदा का रौद्र रूप भादों के महीने में देखने को मिला. ग्वारीघाट के सभी मंदिर सहित मां नर्मदा जी का मंदिर भी डूब गया. जिसे तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है, वहीं पुलिस ने घाट के आसपास बैरिकेड्स लगा दिए हैं. किसी का भी नहाने और घाट के पास जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि कोई घटना घटित ना हो सके. वहीं किसी को भी घाट के पास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.