जबलपुर।जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारम्भ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने किया. शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने खेलो के महत्व को बताकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. खास बात यह है कि जबलपुर को 4 खेलों यानी 4 विधाओं में मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तीरंदाजी, तलवारबाजी, खो-खो और साइकिलिंग की प्रतियोगिताएं जबलपुर में होंगी. प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर जबलपुर के संभाग आयुक्त बी चंद्रशेखर, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के अलावा अनेक प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इसके अलावा देश के विभिन्न प्रांतों और शहरों से आए खिलाड़ी और उनके प्रशिक्षक आयोजन की गरिमा बढ़ा रहे हैं. शहरवासियों में भी इन खेलों को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है.
कम समय में की आयोजन की तैयारियां :खेलो इंडिया में हिस्सा लेने वाली टीमों और उनके प्रशिक्षक पूरे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. हर किसी को भरोसा है कि उनकी टीम जीत हासिल करके ही संस्कारधानी से अपने गृह नगर वापस जाएगी. दरअसल, खेलो इंडिया को लेकर मध्य प्रदेश को पहली बार मेजबानी का मौका मिला. कम समय के बावजूद जिले के प्रशासनिक अमले ने तमाम तैयारियों को न केवल आखिरी रूप दिया, बल्कि खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों के लिए अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं उपलब्ध कराईं. इसके लिए अफसरों ने काफी मेहनत की है.