जबलपुर। नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में मेडिकल कॉलेज के 300 जूनियर डॉक्टर्स ने एक दिन की हड़ताल रखी. नेशनल मेडिकल कमीशन बिल का डॉक्टर्स विरोध कर रहे हैं.
मेडिकल बिल के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल, आंदोलन बढ़ाने की चेतावनी - Rajya Sabha
नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में मेडिकल कॉलेज के 300 जूनियर डॉक्टर्स ने एक दिन की हड़ताल कर दी. नेशनल मेडिकल कमीशन बिल में प्रावधान ब्रिज कोर्स का विरोध किया जा रहा है.
मेडिकल की पढ़ाई अभी तक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशन में चलती थी लेकिन अब इसमें परिवर्तन किया जा रहा है. जिसमें एक ब्रिज कोर्स का जिक्र किया गया है. जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि ब्रिज कोर्स को करने के बाद मेडिकल की पढ़ाई का कोई मतलब नहीं रह जाएगा और कोई भी ब्रिज कोर्स करने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर देगा.
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स का कहना है की ब्रिज कोर्स के बाद आम आदमी का एलोपैथिक इलाज से भरोसा उठ जाएगा और लोगों की जान खतरे में पड़ जाएगी. इसलिए यदि ब्रिज कोर्स लागू किया जाता है तो वह इससे ज्यादा बड़ा आंदोलन करेंगे.