मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur विक्टोरिया अस्पताल में महिला डॉक्टर से मारपीट, मंगलसूत्र और चूड़ियां तोड़ी, गिरफ्तार

जबलपुर जिले के विक्टोरिया अस्पताल (Jabalpur Victoria Hospital) के आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में डॉ. आकांक्षा चौधरी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. मारपीट के विरोध में विक्टोरिया अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया है. इस वजह से ओपीडी व आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है.

Jabalpur Victoria Hospital
जबलपुर विक्टोरिया अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट

By

Published : Dec 28, 2022, 5:19 PM IST

जबलपुर विक्टोरिया अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट

जबलपुर।अस्पतालों में मरीजों और डॉक्टरों के बीच विवाद होना आम बात हो गई है. (Jabalpur Victoria Hospital) जबलपुर के जिला चिकित्सालय में एक बार फिर मरीज और डॉक्टर के बीच जमकर मारपीट हो गई. एक पुराने घाव पर टांके लगवाने की बात इस कदर बिगड़ गई कि मरीज ने डॉक्टर के साथ ना केवल बदसलूकी की बल्कि उन पर हमला भी बोल दिया. अब अस्पताल के चिकित्सकों ने कामकाज बंद कर दिया है. उपचार की उम्मीद लिए सुबह अस्पताल पहुंचे सैकड़ों मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा.

विक्टोरिया अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट

मरीज हुई आग बबूला:जिला अस्पताल विक्टोरिया में उस समय गहमागहमी के हालात पैदा हो गए जब डॉक्टर आकांक्षा चौधरी ड्यूटी पर तैनात थी. तभी एक मरीज पहुंची और पुराने गांव पर टांके लगाने की बात करने लगी. ड्यूटी डॉक्टर ने जब बिना वरिष्ठ चिकित्सक के परामर्श के टांके लगाने से इनकार किया तो मरीज आग बबूला हो गई. उसने हमला करना शुरू कर दिया. मारपीट की शिकार डॉक्टर आकांक्षा चौधरी का आरोप है कि गुस्से में आकर मरीज ने उन पर लात घुसा की बौछार करते हुए उनका मंगलसूत्र छीना और चूड़ियां तोड़ दी. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ हुई मारपीट से अस्पताल में खासा बवाल खड़ा हो गया और डॉक्टररों ने लामबंद होकर काम बंद कर दिया.

विक्टोरिया अस्पताल में ETV भारत का रियलटी चेक, जनरेटर तो मिला लेकिन ऑपरेटर नहीं

डॉक्टरों ने की सुरक्षा की मांग:जिला अस्पताल विक्टोरिया के डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में उनकी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. दिन रात वे अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा करते हैं, लेकिन उन पर आए दिन हमले होते रहते हैं. डॉक्टर इस बात से भी खफा है कि जिला अस्पताल में सुरक्षा के नाम पर जिन गार्डों की तैनाती की गई है वे सभी उम्रदराज हैं. मामले जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि, घटना की सूचना मिलते ही ओमती पुलिस मौके पर पहुंची थी. मारपीट करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ चिकित्सक प्रोटेक्शन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. ओमती थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित महिला को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details