जबलपुर।शहर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में विधानसभा चुनाव ड्यूटी करने के लिए मतदान दल जा रहे थे. इसी दौरान एक कर्मचारी को अचानक दिल का दौरा पड़ा. दिल का दौरा पड़ते ही कर्मचारी बेहोश हो गया. ये देखते ही पास में ही खड़े आरपीएफ जवान उसकी मदद करने के लिए दौड़े. आरपीएफ जवानों ने फुर्ती दिखाकर कर्मचारी को संभाला. इसके बाद तुरंत सीपीआर दिया. सीपीआर देने की वजह से थोड़ी देर में ही कर्मचारी के शरीर में हलचल शुरू हुई.
युवक का अस्पताल में उपचार :प्राथमिक उपचार के बाद इस कर्मचारी को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस कर्मियों की तत्परता की वजह से इस युवक की जान बच गई. सीपीआर देने वाले आरक्षक भारत सिंह सिंह, आरक्षी एसके वर्मा, आरक्षी रोहित कुमार और रवि कुमार का कहना है कि उन्होंने मामले की नजाकत देखकर तत्परता दिखाई और उसकी जन बच गई. अब आरपीएफ जवानों के साहस व तत्परता की तारीफ सारे कर्मचारी कर रहे हैं.