मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Road Accident: छात्रा को ट्रक ने घसीटा, दर्दनाक मौत, घटना CCTV में कैद - घटना CCTV में कैद

जबलपुर जिले में एक और दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. इस दर्दनाक हादसे को जिस किसी ने भी देखा, रोंगटे खड़े हो गए. घर से मार्केट के लिए निकली कॉलेज की छात्रा को अंधमुक बायपास पर एक बेलगाम ट्रक ने इस कदर रौंदा कि वह चके में फंसकर 30 मीटर तक घिसटती गई. छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना 21 मार्च की है, जिसका सीसीटीवी वीडियो आज सामने आया है.

Jabalpur Road Accident
छात्रा को ट्रक ने घसीटा दर्दनाक मौत

By

Published : Mar 23, 2023, 1:04 PM IST

छात्रा को ट्रक ने घसीटा दर्दनाक मौत

जबलपुर।21 मार्च को जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र स्थित बोरिया गांव के भरे बाजार में मंगलवार की देर शाम 21 वर्षीय छात्रा अंकिता सेन को रौंदकर मौत के घाट उतारने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि छात्रा सड़क किनारे पैदल जा रही थी. पीछे से तेजी से आ रहा ट्रक छात्रा को रौंदता हुआ घसीट कर ले गया. यह पूरी घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए आग लगाने की कोशिश की. मौका पाते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसआई थाना संजीवनी नगर सचिन वर्मा ने ये जानकारी दी.

इससे पहले भी हुए भीषण हादसे :एक हादसा 4 जनवरी को अंधमुक बायपास पर हुआ था. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही 22 वर्षीय शहडोल निवासी छात्रा रूवी ठाकुर अपने दो साथियों के साथ हॉटेल में खाना खाने के बाद वापस लौट रही थी. तभी एक 14 चक्का मालवाहक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. रूबी ट्रक के साथ करीब 100 मीटर तक घिसटती रही, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

लोगों में गुस्सा व्याप्त :अंधमुक बायपास पर एक और हादसा 10 जनवरी को हुआ था. पढुआ गांव के रहने वाले रंजीत सिंह उर्फ मुन्नू अपने मित्र के साथ धनवंतरी नगर से वापस गांव जा रहे थे. तभी अंधमूक बायपास क्रॉस करते ही एक रेत से भरे हाईवा चालक ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी और 40 फीट से ज्यादा घसीटते हुए ले गया था. जहां ट्रक की चपेट में आने से मुन्नू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. अब हालत ये है कि लोग यहां से गुजरने में डरने लगे हैं. इसके साथ ही यहां रहने वालों में रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details