मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जबलपुर में फिश एक्वेरियम की आड़ में बेचे जा रहे थे दुर्लभ प्रजाति के कछुए, 3 संचालक गिरफ्तार, 14 कछुए जब्त

By

Published : Jun 10, 2023, 5:41 PM IST

जबलपुर में फिश एक्वेरियम की आड़ में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की बिक्री का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने 3 संचालकों को गिरफ्तार कर 14 कछुए बरामद किए हैं.

jabalpur turtles sold in aquarium shop
जबलपुर एक्वेरियम शॉप की आड़ में कछुए बेचे

जबलपुर में एक्वेरियम शॉप की आड़ में बेच रहे थे दुर्लभ प्रजाति के कछुए

जबलपुर। वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्वेरियम शॉप की आड़ में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले 3 शॉप संचालकों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 14 कछुओं को जब्त किया गया है. वन विभाग की टीम ने आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कछुओं को डॉक्टरी परीक्षण के लिए वेटरनरी अस्पताल भेजा है. इसके बाद सभी कछुओं को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा.

एक्वेरियम शॉप में छापेमारी:दरअसल, वन विभाग की टीम को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि जबलपुर में एक्वेरियम शॉप की आड़ में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी की जा रही है. इसको लेकर वन विभाग के द्वारा अलग-अलग टीमें बनाई गईं. टीमों द्वारा शहर के कई ठिकानों पर दबिश दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने शहर सदर, कटंगा सहित 3 अलग-अलग एक्वेरियम शॉप में छापेमारी करते हुए मौके से दुर्लभ प्रजाति के कछुए जब्त किए हैं. इसके बाद वन विभाग ने कछुओं को जब्त करते हुए डॉक्टरी परीक्षण के लिए वेटनरी अस्पताल भेजा है. बहरहाल, वन विभाग की टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें ये खबरें....

3 आरोपी गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि जिन दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है उन कछुओं का पुरुष शक्ति बढ़ाने और शक्तिवर्धक दवाई बनाने के कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही इन कछुओं की विदेशों में भारी डिमांड है. फिलहाल विभाग की टीम ने सभी एक्वेरियम शॉप संचालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details