फर्जी वकील बनकर RTO पहुंचे दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - fake lawyers
आरटीओ कार्यालय में दूसरे व्यक्ति का काम कराने पहुंचे फर्जी वकीलों को गुंडागर्दी करना भारी पड़ गया है. पहले उनकी जमकर धुनाई हुई फिर पुलिस ने उन्हें हवालात ले गई. पढ़िए पूरी खबर....
फर्जी वकीलों ने की गुंडागर्दी
जबलपुर। आरटीओ कार्यालय में दूसरे व्यक्ति का काम कराने पहुंचे फर्जी वकीलों को गुंडागर्दी करना भारी पड़ गया है. महिला कर्मचारी जो आरटीओ की पत्नी है उससे बदसलूकी करने पर आरटीओ के कर्मचारियों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी. इसके अलावा पुलिस को बुलाकर उन्हें हवालात पहुंचा दिया. पुलिस हिरासत में पहुंचे युवकों का नाम दर्षित जैन और ईशू जैन है, जो काॅलेज में पढ़ते हैं, दर्षित का भाई वकील है और वह अक्सर खुद को वकील बताकर आरटीओ में दलाली करने पहुंच जाता था.