मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur दारू पार्टी करते पकड़े गए रईसजादे, पुलिस को देख गिड़गिड़ाने लगा पूर्व ASP का बेटा - Jabalpur party Police raid

शहर में पुलिस ने हाईप्रोफाइल पार्टी पर बड़ी कार्रवाई की है. (Jabalpur police action on late night liquor party) इस दौरान पुलिस ने नशे में चूर कई युवाओं को दबोचकर, डीजे और शराब की बोतलें जब्त की है.(Daru Party in Jabalpur) इसकी कीमत करीब 88 हजार रुपये बताई जा रही है. हालांकि, मध्य प्रदेश में शराब का शौक रखने वालों के लिए सरकार ने नए साल से पहले ही बड़ा इंतजाम कर दिया है. अब लोग घर में शराब पार्टी करने के लिए लाइसेंस ले सकेंगे.

Daru Party in Jabalpur
जबलपुर में दारू पार्टी

By

Published : Dec 27, 2022, 6:26 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 7:03 PM IST

जबलपुर दारू पार्टी में पहुंची पुलिस

जबलपुर।न्यू ईयर 2023 को लेकर होने वाले हुडदंग और हंगामे को लेकर पुलिस मुस्तैद है. पुलिस अवैध शराब और देर रात तक होने वाली पार्टियों पर अंकुश लगाकर क्राइम ग्राफ को कंट्रोल रखने की कोशिश में जुटी है.जबलपुर पुलिस भी लगातार होटल, रेस्टोरेंट में दबिश दे रही है ताकि न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटित हो.शहर के रितिक अपार्टमेंट में देर रात पुलिस ने ऐसी ही एक हाईप्रोफाइल शराब पार्टी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे में धुत 13 से अधिक युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है. (Jabalpur police action on late night liquor party) गिरफ्तार किए गए सभी युवा शहर के रसूखदार लोगों के बेटे , बेटियां हैं. जो कार्रवाई के दौरान पुलिस पर अपना रौव झाड़ते दिखे.

88 हजार का माल जब्त:सीएसपी गोरखपुर प्रतिक्षा राठौर के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि रितिक अपार्टमेंट में खुलेआम अवैध रुप से शराब परोसी जा रही है. इतना ही नहीं युवतियों के साथ युवक, खुलेआम शराब पार्टी भी कर रहे है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर राजेन्दर सिंह राजपूत, गोपाल सदन, अशीम चंसोरिया, अनुज अवस्थी, रोहित खरे, एकता, राहुल खरे, शोभित आनन्द, असत कुमार, राहुल तिवारी, अर्पित अग्रवाल, प्राणत नागरथ को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई में डीजे और शराब की बोतलें सहित कुल 88 हजार का माल जब्त किया गया है.

गिड़गिड़ाने लगा पूर्व एएसपी का बेटा:कार्रवाई के दौरान जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की वैसे ही नशे में चूर युवाओं का नशा उतर गया और वह भागने लगे. लेकिन पुलिस ने नशेड़ियों को धर-दबोचा. जिसमें पूर्व एएसपी राजेश तिवारी का बेटा राहुल तिवारी पहले तो बहस करने लगा, लेकिन जब पुलिस अपने फार्म में आई तो आरोपी मिन्नतें कर गिड़गिड़ाने लगा. उसका कहना था कि पुलिस एक बार पापा से बात कर ले तो अच्छा होगा, हालांकि, पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और तत्काल कार्रवाई कर सभी आरोपियों को दबोच लिया.

एमपी में घर बैठे शराब पीने की सुविधा:हालांकि,मध्य प्रदेश में शराब का शौक रखने वालों के लिए सरकार ने नए साल से पहले ही बड़ा इंतजाम कर दिया है. अब लोग घर में शराब पार्टी करने के लिए लाइसेंस ले सकेंगे. कड़कड़ाती ठंड में बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा और घर बैठे शराब पीने की सुविधा मिलेगी. खास बात ये है कि पुलिस और आबकारी विभाग भी आपको इस बात के लिए परेशान नहीं करेगा. अभी तक एक आदमी केवल 4 शराब की बोतलें खरीद सकता था, लेकिन इस नए नियम के बाद शराब भी ज्यादा खरीदी जा सकेगी.

बिजली बंद कर सब स्टेशन में कर्मचारियों ने सजाई महफिल! दारू पार्टी का वीडियो वायरल

कितनी देनी होगी लाइसेंस फीस:मध्यप्रदेश के आबकारी विभाग ने सोमवार को नई शराब नीति के तहत ये सुविधा दी है कि घर में शराब पीने के लिए ऑनलाइन लाइसेंस दिया जा सकेगा. इसमें हर दिन के हिसाब से घर में पार्टी करने के लिए महज 500 रुपए लाइसेंस फीस के रूप में देने होंगे। यानी इतने रुपए देकर आप बेफिक्र होकर शराब पार्टी कर सकते हैं. आबकारी विभाग ने 3 तरह के लाइसेंस देने की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू किया है. इसमें शादी, जन्मदिन और एनिवर्सरी के लिए लाइसेंस लिया जा सकेगा. घर के लिए 500 रुपए, मैरिज गार्डन और हॉल के लिए 5 हजार रुपए और रेस्तरां के लिए 10 हजार रुपए देना होगा. आपके घर में हो रही शराब पार्टी पर पुलिस विभाग और आबकारी विभाग कोई दखल नहीं देगा.

Last Updated : Dec 27, 2022, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details