जबलपुर। शहर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने गुरुवार को जमकर लाठियां बरसाई. इसमें जबलपुर एनएसयूआई के अध्यक्ष सचिन रजक घायल हो गए. इसके साथ ही दूसरे कई पदाधिकारियों को भी लाठियां पड़ी हैं. बता दें कि एनएसयूआई ने कई मुद्दों को लेकर जबलपुर कलेक्ट्रेट के घेराव का कार्यक्रम रखा था. इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई.
पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्जः एनएसयूआई ने बेरोजगारी, व्यापम घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाले और महंगाई जैसे मुद्दों पर प्रदर्शन करने के लिए एक रैली निकाली थी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट घेराव का कार्यक्रम रखा था. एनएसयूआई की रैली मालवीय चौक से कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुई थी, लेकिन जबलपुर में धारा 144 लगी हुई है. इसलिए कलेक्ट्रेट परिसर में किसी को भी प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है. पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए घंटाघर में बैरिकेडिंग की थी. एनएसयूआई के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और उसे गिराने लगे. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठी चार्ज में एनएसयूआई के अध्यक्ष सचिन रजक और युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय पदाधिकारी पिंकी मुद्गल को लाठियां लगीं. इस लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी घायल हुए हैं.