जबलपुर।शहर की मदन महल पुलिस के उस समय होड़ गए जब उन्हें सूचना मिली कि बीच सड़क पर एक युवती के अपहरण की कोशिश हो रही है. जानकारी के बाद पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो वहां कुछ और ही मामला नजर आया. दरअसल शराब के नशे में धुत्त एक युवती राहगीरों से विवाद कर रही थी. बीच सड़क पर ही कई लोगों ने युवती को घेर रखा था, और पुलिस के आने का इंतजार कर रहे थे. भीड़ इकट्ठा होता देख पुलिस ने सबको सड़क से हटाया और युवती को लेकर पुलिस थाने चले गए.
मोक्ष की राह कठिन ! अर्थी को कंधे पर लेकर 4 फीट पानी में से निकाली अंतिम यात्रा