मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में टल्ली North East की युवती, बीच सड़क पर किया हाई-वोल्टेज ड्रामा

जबलपुर के मदन महल थाना इलाके में नशे में धुत्त नॉर्थ ईस्ट की एक युवती ने जमकर हंगामा मचाया. राहगीरों से उसे विवाद करते देखा गया.

drunken girl
नशे में टल्ली North East की युवती

By

Published : Aug 8, 2021, 10:13 PM IST

जबलपुर।शहर की मदन महल पुलिस के उस समय होड़ गए जब उन्हें सूचना मिली कि बीच सड़क पर एक युवती के अपहरण की कोशिश हो रही है. जानकारी के बाद पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो वहां कुछ और ही मामला नजर आया. दरअसल शराब के नशे में धुत्त एक युवती राहगीरों से विवाद कर रही थी. बीच सड़क पर ही कई लोगों ने युवती को घेर रखा था, और पुलिस के आने का इंतजार कर रहे थे. भीड़ इकट्ठा होता देख पुलिस ने सबको सड़क से हटाया और युवती को लेकर पुलिस थाने चले गए.

बीच सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा

मोक्ष की राह कठिन ! अर्थी को कंधे पर लेकर 4 फीट पानी में से निकाली अंतिम यात्रा

नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली थी युवती

पुलिस थाने में युवती से पुलिस ने काफी पूछताछ की. नशा उतरने के बाद उसे सुरक्षित उसके घर भिजवा दिया गया. मामले में मदन महल थाने के टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि युवती नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली है, जो सावर्जनिक जगह पर शराब पीकर हंगामा मचा रही थी, महिला को हिरासत में लेकर चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया, चूंकि महिलाओं के शराब पीने के मामले कम ही सामने आते हैं, ऐसे में जब लड़कों ने बीच सड़क पर एक युवती को शराब पीते देखा तो लोगों की भीड़ जमा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details