जबलपुर।कितनी हसीन थी जिंदगी मेरी, हंसता मुस्कुराता चेहरा, फिर अचानक एक लड़की आ गई मेरी जिंदगी में और उसने सब बर्बाद कर दिया. ऐसा कहते हुए एक युवक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक लड़की पर प्यार में धोखा देने के आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने का ऐलान कर रहा है. वीडियो में युवक ने प्यार में बेवफाई की जानकारी देते हुए अपनी मौत के लिए अपनी प्रेमिका और उसके भाई को जिम्मेदार ठहराया है.
ये है मामलाः दरअसल जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रहा युवक गौर चौकी अंतर्गत नीमखेड़ा गांव का रहने वाला था. जो जबलपुर में ही एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में जॉब करता था. घटना वाले दिन शाम 6 बजे उसने कॉल कर लड़की से बात भी की थी. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और युवक कपड़ों की तलाशी लेने पर उसमें एक सुसाइड नोट और मोबाइल में एक वीडियो भी मिला था, जिसमें वीडियो और सुसाइड नोट में मौत का जिम्मेदार अपनी प्रेमिका रानी (बदला हुआ नाम) को ठहराया है. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामला दर्ज किया. पुलिस ने आशीष का मोबाइल भी जब्त किया था, लेकिन मोबाइल की जांच शुरू होने के पहले ही आशीष का वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो में दर्द किया बयांःपहले वीडियो में कहा तुमने (रानी) मेरे साथ बहुत गलत किया. कितनी हसीन थी जिंदगी मेरी... हंसता-मुस्कुराता काम कर रहा था...फिर अचानक एक लड़की आई. सब बर्बाद कर दिया. मैंने एक गलती क्या कर दी, उसने एक बार भी माफ नहीं किया....मेरी मौत की जिम्मेदार रानी है. वहीं दूसरे वीडियो में युवक कहता हुआ नजर आ रहा है कि मैंने तो अंदर तक दर्द बर्दाश्त किया है. टूटना किसे कहते हैं, मैं ही जानता हूं. दुनिया वाले हंसी उड़ाते हैं कि तुम एक लड़की के चक्कर में ऐसा कर रहे हो. लेकि लड़की कितना तोड़ देती है एक लड़के को, यह कोई नहीं जानता, जिसके ऊपर बीतती है, वही जानता है.